हिन्दी दिवस 2021-22

म.ए.स.विद्या मंदिर बेलापुर अंड जूनियर कॉलेज
हिन्दी दिवस – 2
हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता हैं । 14 सितंबर 1949 को सविंधन सभा ने यह निर्णय लिया कि हिन्दी भी केंद्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी । क्यूँकि भारत में अधिकतर क्षेत्र में ज्याद।तर हिन्दी भाषा बोली जाती थीं । इसलिए हिन्दी को राष्ट्र भाषा बनाने का निर्णय लिया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्य्क शेत्र में प्रसारित करने के लिए वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता हैं । स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हिन्दी को आधिकारिक भाषा के रूप में स्थापित करवाने के लिए काका कालेलकर, हजरिप्रसाद द्विवेदि, सेठ गोविंददास आदी साहित्यकारों को साथ लेकर व्यौहार राजेंद्र सिंह ने अथक प्रयास किये ।
म.ए.सो. विद्या मंदिर ने हिन्दी दिवस के अवसर पर पहली से दसवी कक्षा में विविध उपक्रम के आधार पर प्रतियोगिता रची गई थीं ।
* पहली से चौथी कक्षा के विद्यार्थीयों ने कविता का साधिकरण प्रस्तुत किया।
* पाँचवीं से सातवीं कक्षा क़े छात्रों ने विज्ञापन तय।र किये ।
* आठवीं क़े विद्यार्थीयों ने विविध व्याकरण के मुद्दो पर पहेलियॉ तय्यार किए ।
* नववी तथा दसवीं के कक्षा के छात्रों ने अँग्रेजी परिच्छेद का हिन्दी में अनुवाद किया ।
सभी छात्रों ने बडी़ ही उत्साह से यह प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया